Raipur Crime :रायपुर थाने में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना
Raipur Crime :राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना परिसर में एक युवक द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। युवक ने थाने के भीतर ब्लेड से अपना गला काटने की कोशिश की, जिसकी पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
Raipur Crime :युवक की पहचान सूरज नाथ जोगी के रूप में हुई है, जो रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र का निवासी है। गंभीर हालत में उसे तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Raipur Crime :घटना के बाद मौदहापारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक थाने में क्यों मौजूद था और आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह क्या थी, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।