RAIPUR NEWS :ट्रैफिक वार्डन : युवाओं को रोजगार के साथ सेवा, राजधानी में यातायात व्यवस्था भी कर रहे दुरुस्त
RAIPUR NEWS :रायपुर : राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शुरू की गई ट्रैफिक वार्डन योजना सफलतापूर्वक चल रही है। इस योजना के तहत कई नवयुवक जुड़कर यातायात प्रबंधन में सहयोग दे रहे हैं। इन युवाओं ने न केवल यातायात नियंत्रण का कार्य बखूबी संभाला है, बल्कि शहर की एक बड़ी समस्या को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ट्रैफिक वार्डन को एक माह के लिए ट्रायल के तौर में मैदान में उतार गया है। इनके इस प्रदर्शन से आगे की योजना तय की जाएगी।
RAIPUR NEWS :दो पालियों में कर रहे काम
RAIPUR NEWS :जानकारी के अनुसार फिलहाल शहर में 25 से अधिक ट्रैफिक वार्डन तैनात किए गए हैं, जो दो पालियों में काम कर रहे हैं। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 से रात 9 बजे तक।
RAIPUR NEWS :यातायात की समस्या वाले क्षेत्रों पर फोकस
RAIPUR NEWS :ये वार्डन शहर के सबसे अधिक यातायात बाधित होने वाले इलाके जैसे पंडरी, तेलीबांधा, शारदा चौक और मरीन ड्राइव आदि में तैनात हैं, जहां वे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद कर रहे हैं। इस योजना में नवयुवकों से लेकर अनुभवी व्यक्तियों तक शामिल हैं। कुछ वार्डन छात्र भी हैं, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
RAIPUR NEWS :इस योजना से यातायात समस्याओं में कमी आई है, बल्कि युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिला है। भविष्य में इस योजना को और विस्तारित किया जाएगा।
डॉ. प्रशांत शुक्ला एएसपी, यातायात रायपुर