सलमान खान को कामयाबी की नई उड़ान देने वाली फिल्म 'मैंने प्यार किया' साल 1989 में आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है,

इस फिल्म से भाग्यश्री ने एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू किया था जो आज भी लोगो के फेवरेट है

इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के रोमांस और क्यूट लव स्टोरी को लोगों ने खूब प्यार दिया.

एक्ट्रेस भाग्यश्री जब 'मैंने प्यार किया' फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं, तब वो पहले से ही हिमालय दसानी संग रिश्ते में थीं,

सलमान को भाग्यश्री और हिमालय दसानी के बारे में मालूम था,जो अभी एक्ट्रेस के हसबैंड हैं.

एक बहुत पुराने इंटरव्यू में भाग्यश्री ने सलमान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था की शूटिंग के समय सलमान को उनके रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले पता चला था.

सलमान उनको 'दिल दीवाना बिन सजना के'.गाकर ऐसा वो चिढ़ाते थे लेकिन भाग्यश्री ने बताया की वो सलमान की इस हरकत से काफी डर गई थीं

इसलिए एक्ट्रेस ने सलमान को वॉर्निंग देती थी कि वो ऐसा ना करें, लोग उनके बारे में गलत सोचेंगे एक्ट्रेस लगता था की सलमान उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं,

लेकिन आधे दिन तक परेशान करने के बाद सलमान ने बताया कि वो मेरे और हिमालय के बारे में जानते हैं.

ALSO READ

ALSO READ