RAIPUR ACCIDENT: Patience broke due to road accidents in Dharsiwan block, villagers got angry after the death of an innocent

RAIPUR ACCIDENT : धरसीवां ब्लॉक में सड़क हादसों से टूटा सब्र, मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Featured जुर्म

RAIPUR ACCIDENT : धरसीवां ब्लॉक में सड़क हादसों से टूटा सब्र, मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

RAIPUR ACCIDENT : रायपुर/धरसीवां। धरसीवां विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकरा में सड़क सुरक्षा को लेकर वर्षों से उठ रही आवाज़ अब आक्रोश में बदल चुकी है। मंगलवार को एक नौ साल के मासूम की सड़क हादसे में मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

RAIPUR ACCIDENT : प्रशासन की उदासीनता पर भड़के ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि वे बीते कई वर्षों से अंडर ब्रिज और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर वे कलेक्टर से लेकर केंद्रीय मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं। सांसद और विधायक को भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया है। यहाँ तक कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ईमेल भी भेजा गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

RAIPUR ACCIDENT : अगर किसी वीआईपी की जान जाती तो एक रात में बन जाता अंडरब्रिज

RAIPUR ACCIDENT : ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि उनकी जान की कोई कीमत नहीं समझी जा रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर यह हादसा किसी वीआईपी के साथ होता, तो प्रशासन एक रात में सड़क पर अंडरब्रिज बनवा देता। लेकिन आम लोगों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

RAIPUR ACCIDENT : कोरोना से ज़्यादा मौतें सड़क हादसों में

RAIPUR ACCIDENT : स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के पांच गांवों में अब तक जितनी मौतें कोरोना से नहीं हुईं, उससे कहीं अधिक सड़क हादसों में जानें जा चुकी हैं। ये केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि हर घर की पीड़ा है, जो अब सहन नहीं हो पा रही है।

RAIPUR ACCIDENT : ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो उनका आंदोलन और उग्र होगा। अब केवल मांगें नहीं, बल्कि निर्णायक संघर्ष होगा। वे अंडर ब्रिज निर्माण और भारी वाहनों के नियंत्रित आवागमन की ठोस गारंटी चाहते हैं।