CG NEWS: A handicapped woman was cheated of about 9 lakh rupees, the accused was arrested by Bastar Police

CG NEWS :विकलांग महिला से लगभग 9 लाख़ रुपए की ठगी, आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Featured जुर्म

CG NEWS :विकलांग महिला से लगभग 9 लाख़ रुपए की ठगी, आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG NEWS :धीरज मेहरा/ जगदलपुर : बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में विकलांग महिला से लॉटरी लगने के नाम पर लगातार 6 साल तक लगभग ₹9 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे की जगदलपुर के निकट ग्राम बस्तर निवासी महिला अरुणा साहू को फोन द्वारा 5 लाख लॉटरी लगने का झांसा देकर महिला से ठग द्वारा लगातार पैसे अपने खाते में डलवाये गए।

CG NEWS :इस दौरान महिला को कार भी ईनाम में जीतने का झांसा दिया गया।जिसके लालच में महिला टुकड़ो में ठग द्वारा मांगे गए पैसे डालती रही है।इस इस दौरान ठग द्वारा महिला को सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया भी गया। जब महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उसने बस्तर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से उक्त आरोपी को मध्य प्रदेश गिरफ्तार कर न्यायिक न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।