RAIPUR CRIME : महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन फ्लैटों में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, 6.20 लाख का माल जब्त
RAIPUR CRIME : रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेंद्र नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैटों को निशाना बनाकर की गई आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, घड़ियां, मोबाइल फोन सहित करीब 6.20 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी विनोद सन्नी गौर (22 वर्ष), निवासी भोसरी, पुणे, महाराष्ट्र और रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख (20 वर्ष), निवासी कुरला वेस्ट, नई मुंबई, महाराष्ट्र हैं। दोनों आरोपी घूम-घूम कर सूने फ्लैटों की रेकी करते थे और मौका देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
RAIPUR CRIME : तीन थाना क्षेत्रों में हुई थी शिकायतें
RAIPUR CRIME : थाना आमानाका क्षेत्र स्थित सटरलिंग होम के पास रहने वाले पगाटिका कलवा वेकेंटश्वरलु ने 3 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. थाना कबीर नगर में लोकनाथ देवांगन ने 2-3 अगस्त की रात मकान का ताला तोड़कर आलमारी से नगदी व जेवरात चोरी होने की शिकायत की थी। थाना न्यू राजेंद्र नगर में भावना यदु और अनिश कुमार के फ्लैटों में भी चोरी की वारदात हुई थी। दोनों के घरों से जेवरात, घड़ियां व नकदी चुराई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट, आमानाका, कबीर नगर और न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों को अम्बिकापुर से धर दबोचा।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातें कबूल की हैं। आरोपियों से 36 ग्राम सोने के जेवर, 843 ग्राम चांदी, 9 हाथ घड़ियां, एक आईफोन, 3 मोबाइल फोन सहित कुल 6.20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस को इनसे संबंधित अन्य चोरी की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं, जिनमें आगे और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुधांशु बघेल, निरीक्षक परेश कुमार पांडेय सहित क्राइम ब्रांच और संबंधित थानों की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई।