CG Politics: Open display of factionalism in Congress public meeting: Controversy over 'chamcha' statement on stage, mic snatched, Bhupesh targeted TS

CG Politics: कांग्रेस की जनसभा में गुटबाजी का खुला प्रदर्शन: मंच पर ‘चमचा’ बयान पर विवाद, माइक छीना गया, भूपेश ने TS पर साधा निशाना

Featured जुर्म

CG Politics: कांग्रेस की जनसभा में गुटबाजी का खुला प्रदर्शन: मंच पर ‘चमचा’ बयान पर विवाद, माइक छीना गया, भूपेश ने TS पर साधा निशाना

CG Politics: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ जनसभा में एकजुटता की कोशिशों के बावजूद पार्टी में भीतर की कलह और गुटबाजी साफ नजर आई। सभा में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट मौजूद थे, लेकिन उनके सामने ही मंच पर नेताओं के बीच टकराव और आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला।

CG Politics: कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर हमला करना था। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। लेकिन जनसभा का फोकस बार-बार नेताओं की आपसी खींचतान की तरफ खिंचता चला गया।

CG Politics: टीएस पर भूपेश का सीधा कटाक्ष

CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में अप्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अब मत कहना कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया, इसलिए हम हार गए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वोट चोरी की वजह से नहीं बन पाई।” बघेल का यह बयान उस वक्त आया जब हाल ही में सिंहदेव ने यह कहा था कि कांग्रेस ने कर्मचारियों से किए वादे पूरे नहीं किए, इसलिए जनता ने नकार दिया।

CG Politics: चमचा’ बयान पर गरमाया माहौल

CG Politics: पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने मंच से नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा, “हमारे कार्यकर्ता किसी के चमचे नहीं हैं। सब कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। हमें अपने ही लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए।”

CG Politics: यह बयान महंत के एक पुराने बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “चमचे किसी को मुख्यमंत्री, किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं, सभी अपने चमचों को संभाल कर रखें।”

CG Politics: माइक छीनने की घटना से बढ़ा विवाद

CG Politics: सभा के दौरान तब एक और विवाद खड़ा हो गया जब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मंच से बोल रहे थे और उसी समय सचिन पायलट, चरणदास महंत, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सभा स्थल पर पहुंचे। मंच संचालन कर रहे सुबोध हरितवाल ने भगत को संकेत दिया कि वे अपना भाषण समाप्त करें, लेकिन जब वे बोलते रहे, तो प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने माइक छीन लिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अमरजीत भगत के अपमान के रूप में देखा जा रहा है।

CG Politics: कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

CG Politics: सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे पीसीसी सचिव देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, जय सिंह अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, शैलेष पांडेय, दिलीप लहरिया, रश्मि सिंह और अन्य विधायक उपस्थित रहे।

CG Politics: हालांकि इतने बड़े नेताओं की उपस्थिति के बावजूद एकजुटता का प्रदर्शन फीका पड़ गया और गुटबाजी ने पार्टी की अंदरूनी खींचतान को फिर से सतह पर ला दिया। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस आंतरिक असंतोष से कैसे निपटती है और आगामी चुनावों में क्या यह टूट उसे नुकसान पहुंचाएगी या नहीं।