Uttarakhand News: उत्तराखंड: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एक स्थानीय युवक की बीच जमकर मारपीट हुई है. ऋषिकेश में वित्त मंत्री के घर के पास ये मारपीट की घटना हुई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुरेंद्र सिंह नेगी नामक युवक और मंत्री जी के बीच जमकर हाथापाई हो रही है. इसमें मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं.
Uttarakhand News: सुरेंद्र सिंह नेगी ने पोस्ट करते हुए कहा कि वो ट्रैफिक जाम में फंस गए थे। इसके बाद वह बिना ये जाने कि उसमें कौन बैठा है उनकी कार के पास से गुजर गए, जिसके बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे। मैंने इसका विरोध किया, तो वो लोग अपनी कार से उतरे और मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और गनर कर रहे युवक की पिटाई.#premchandaggarwal pic.twitter.com/RGAJIrsCRx
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 2, 2023
Uttarakhand News: फिलहाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि किसी निर्दोष को सजा ना मिले पुलिस ये सुनिश्चित करे। प्रदेश में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।