CG News:

RAIPUR CRIME: शराब पीने के दौरान मोबाइल नहीं देने के विवाद, पत्थर से कुचल कर हत्या, दो सगे भाई निकले हत्यारे

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर केे गोंदवारा में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस सुलझा ली र्है। इस मामले में 2 सगे भाईयों की गिरफ्तारी की गई है। शराब पीने के दौरान मोबाइल नहीं देने के विवाद में पत्थर से कुचल कर हत्या की वारदात को दोनों ने अंजाम दिया था। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

RAIPUR CRIME: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गणेश, निवासी गीता नगर खमतराई के रूप में हुई थी। दोनों आरोपियों का नाम संजय कुर्रे और एस कुर्रे हैं। बात दें कि, गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास सुबह अज्ञात पुरुष की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि, अज्ञात पुरुष के सिर और चेहरे में चोट के निशान है।

RAIPUR CRIME: शरीर से खून बह रहा था। वहीं शव और घटना स्थल के निरीक्षण पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रथम दृष्त्या हत्या करना प्रतीत हो रहा था।गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास सुबह अज्ञात पुरुष की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।