neet exam: रायपुर। नीट की परीक्षा में घोषित परिणाम के अनुसार श्रेयांष सिंह ने नीट की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता, परिवार और शुभचिंतको का मान बढाया | ज्ञात हो कि श्रेयांष ने 642 अंक प्राप्त करके आल इंडिया लेवल पर सरकारी सीट के लिए अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है यह सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्युंकि श्रेयांष ने यह सफलता अनारक्षीत वर्ग में हाशिल किया है. श्रेयांष के पिता प्रदीप सिंह हीरा ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज के गोदावरी पॉवर ऐण्ड इस्पात संयंत्र में कार्यरत है।
READ MORE: AUTO MOBILE : तूफानी रफ्तार! 300+ KM/घंटे की स्पीड से दौड़ाई इलेक्ट्रिक कार, VIDEO
neet exam: श्रेयांष के इस अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेवा रत्न से सम्मानित इंजीनियर मिथिलेश सिंह व अरुण सिंह ने श्रेयांष को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये की और यह कहा कि यह सफलता यह बताने के लिए काफी है कि मेहनत के दम पर व्यक्ति कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है|