BREAKING Devraj Patel : छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन, सड़क हादसे में गई जान

Featured राज्य-छत्तीसगढ़
BREAKING Devraj Patel
BREAKING Devraj Patel

BREAKING Devraj Patel : रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लाभांडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार देवराज पटेल को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में देवराज की मौत हो गई। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

 

 

BREAKING Devraj Patel : बता दें देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर थे और कुछ दिनों पहले ही देवराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मुलाकात की है। देवराज पटेल ने मुलाकात करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

BREAKING Devraj Patel : इस वायरल वीडियो में देवराज पटेल मुख्यमंत्र बघेल को कही थी कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस है, एक मैं और एक मोर काका। देवराज के इस मजाकिया अंदाज पर बनाए जा रहे वीडियो में मुख्यमंत्री बघेल अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे।