NEW JOB: नई दिल्ली: आपने आज तक अलग -अलग प्रकार की नौकरियां देखी होगी। जिसे करने पर इंसान को उसके लिए उनके अनुभव के हिसाब से सैलरी दी जाती है। लेकिन अगर आपको कहें कि कुत्ता पालने पर एक आपको काफी बढ़िया सैलरी दी जाएगी.
वो भी इतनी की आप सुनकर हैरान हो सकते हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अलग तरीके की नौकरी काफी वायरल होते हुए नजर आ रही है जिसमें लंदन के एक अरबपति परिवार को अपने दो कुत्तों को संभालने के लिए उन्होंने एक आदमी को एक करोड़ रुपए ऑफर किए हैं और साथ में रहने , खाने आदि सभी प्रकार की सुविधाएं भी दी हैं।
NEW JOB: कुत्ते संभालने के लिए 1 करोड़!
NEW JOB: ये नौकरी लंदन के नाइट्सब्रिज में रहने वाले के अरबपति के घर के लिए है. उन्हें एक ऐसी फुल टाइम नैनी की ज़रूरत है जो उनके दो प्यारे-दुलारे कुत्तों के साथ साये की तरह रह सके. उसे कुत्तों के प्लेडेट्स अरेंज करनी हैं.
NEW JOB: उन्हें खिलाना-पिलाना है, डॉक्टर के पास ले जाना है और उनकी सारी ज़रुरतों का ख्याल रखना है. उसे कुत्तों के खाने-पीने की जानकारी होनी चाहिए और डॉग्स के साथ पर्सनल बॉन्ड बनाना आना चाहिए. नौकरी को मार्केट में George Ralph-Dunn of Fairfax and Kensington नाम की रिक्रूटमेंट एजेंसी ने डाला है और उनका कहना है कि इसके लिए 1 करोड़ की सैलरी सालाना तौर पर दी जाएगी.