RAIPUR CRIME: व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग, 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 8 गिरफ्तार, बैंक खातों में अवैध तरीके से सट्टा के करोड़ों रूपयों का करते थे लेन-देन, 22 लाख बरामद…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग कर बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ों रूपयों का लेन-देन करने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 8 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा लोगों को लोन दिलाने सहित अनेक लुभावने स्कीम बताकर अपना शिकार बनाते थे। लुभावने स्कीम बताकर लोगों से उनका व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करते थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियों द्वारा पण्डरी स्थित मोवा में बर्न ब्लैक नामक आॅफिस खोला गया है। आरोपियान व्यक्तियों के बिना जानकारी के उनके व्यक्तिगत दस्तावेज एवं नाम का उपयोग कर बैंको में खाता खोलवाते थे। लोगों के बैंक खाता खुलवाकर आरोपियान अपने पास उन बैंक खाताओं का पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड रख लेते थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियान बैंक खाता में अपने व्यक्तियों के मोबाईल नम्बर जोड़ देते थे। प्रकरण में उड़ीसा का 1 अंतर्राज्यीय आरोपी संलिप्त है। बैंक खातों में अवैध तरीके से सट्टा के करोड़ों रूपयों का लेन-देन करते थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 14,44,000/- रुपए, 21 नग मोबाईल फोन, 05 नग पासबुक, 12 नग ए.टी.एम. कार्ड, 12 नग चेक बुक, 03 नग लैपटॉप, 02 नग कम्प्यूटर सिस्टम एवं 03 नग डायरी जब्त किया गया है । जब्त मशरूका की कीमत लगभग 22,00,000/- रुपए है।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी-

01.रजत अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल उम्र 29 साल निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।

02.हिमांशु सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उम्र 24 साल निवासी अमन नगर मोवा थाना पण्डरी रायपुर।

03.मन्टू मांझी पिता श्याम लाल मांझी उम्र 29 साल निवासी खरियार रोड उड़ीसा।

04.मदन कुमार यादव पिता वासुदेव यादव उम्र 25 साल निवासी कृषक नगर जोरा थाना तेलीबांधा रायपुर।

05.मोह. फरहान पिता मोह. युसूफ उम्र 28 साल निवासी राजातालाब सिविल लाईन रायपुर।

06.मोह. उमैर पिता मोह. सलीम उम्र 19 साल निवासी ग्राम केसला थाना खरोरा रायपुर।

07.उपेन्द्र दास पिता चैतु दास उम्र 32 साल निवासी बालपुर थाना सरसींवा जिला सारंगढ़।

08.मोहित टांक पिता रसींक टांक उम्र 29 साल निवासी मोवा सड्डू थाना पण्डरी रायपुर।