Mayor Ajaz Dhebar

Mayor Ajaz Dhebar: महापौर एजाज ढेबर से इस्तीफा की मांग, मीनल चौबे ने कहा-जगह जगह अवैध चौपाटी बनाया, रायपुर को खोदापुर बनाया

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

Mayor Ajaz Dhebar: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। महापौर से नाराज निगम के भाजपा पार्षद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज बैठक हुई।

Mayor Ajaz Dhebar: नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा- नैतिकता के आधार पर एजाज ढेबर को महापौर पद छोड़ देना चाहिए। बहुमत में कांग्रेस नहीं है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

Mayor Ajaz Dhebar: वर्तमान में 70 सीटों वाली रायपुर नगर निगम में 31 पार्षद बीजेपी के हैं। वहीं कांग्रेस के पास 39 पार्षद हैं. हाल ही में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 1 पार्षद अजीत कुकरेजा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।