YouTube
Arrow
Arrow
'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर ने 16 फरवरी के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं.
YouTube
Arrow
Arrow
बता दे 2 महीने पहले सुहानी के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, उनके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई.
YouTube
Arrow
Arrow
जिससे इंफेक्शन हुआ, फेफड़ों में पानी भरा और उन्होंने दम तोड़ दिया, सुहानी के जाने से उनके पेरेंट्स टूट गए हैं.
YouTube
Arrow
Arrow
एक इंटरव्यू में सुहानी की मम्मी पूजा भटनागर ने दर्द बयां किया.पूजा भटनागर ने ANI से बातचीत में कहा कि सुहानी ने हमें सोसायटी में प्राउड फील कराया है.
YouTube
Arrow
Arrow
वो बोलते है की, हर पेरेंट प्राउड फील करता है कि वो अपने बच्चे के नाम से जाना जाता है. हमें जो पहचान मिली है वो तो सुहानी की वजह से ही मिली है.
YouTube
Arrow
Arrow
लोग हमें कहते थे कि 'ये दंगल गर्ल के पेरेंट्स हैं'.जहां भी जाना हो हमारी पहचान उसी के नाम से होती थी. हर एक को अपना बच्चा बहुत अच्छा लगता है
YouTube
Arrow
Arrow
पर हमारा बच्चा हमें बहुत प्राउड फील कराकर गयी है. सुहानी की मम्मी ने बताया कि 'दंगल' के बाद भी आमिर खान उनके परिवार से टच में थे.
YouTube
Arrow
Arrow
किसी ने भी आमिर या उनकी प्रोडक्शन की टीम को सुहानी की हालत के बारे में जानकारी नहीं दी थी. परिवार पहले से ही काफी डिस्टर्ब था,
YouTube
Arrow
Arrow
इसलिए पूजा भटनागर ने कहा कि अगर वो आमिर खान को सुहानी की हालत के बारे में बतातीं तो वो उन्हें मैसेज करके या फिर कॉल करके जरूर पूछते.
also read
also read