CG BIG ACCIDENT:

Bemetra Accident: तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, सगे भाइयों समेत 3 की मौत, बारात से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Bemetra Accident: बेमेतरा । बेमेतरा जिला में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मरने वाले युवकों में दो सगे भाई है, जो कि अपने दोस्त की बारात में शामिल होने बाइक से गये थे। देर रात शादी समारोह से शामिल होकर लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गयी।

Bemetra Accident: सड़क दुर्घटना का ये मामला बेमेतरा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को अर्जुनी निवासी 21 वर्षीय कोमल साहू अपने भाई मुकेश साहू और उनका दोस्त रवि यादव के साथ अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर दोस्त की बारात में शामिल होने बंधी गांव गए थे।

Bemetra Accident: देर रात दोनों भाई अपने साथी के साथ बारात से शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार तीनों युवको को गंभीर चोट आया था। जिसके कारण तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की जानकारी के बाद से दोनों परिवार में मातम व्याप्त है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।