Indian army:

Indian army: भारतीय थल सेना में हितेश साहू का चयन, साहू समाज के पदाधिकारियों ने दी बधाई, परस राम साहू ने कहा-समाज के लिए गौरव की बात है…

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Indian army: रायपुर। भारतीय थल सेना में रायपुर जिले के भनपुरी निवासी हितेश साहू का भारतीय थल सेना में चयन हुआ है। इस अवसर पर हितेश साहू के माता-सुमिंत्रा-पिता जितेंद्र साहू ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं मां कर्मा साहू समाज भनपुरी के अध्यक्ष परस राम साहू, संरक्षक पुरन लाल साहू, बलदेव साहू सलाहकार, उपाध्यक्ष हेमंत साहू, महिला अध्यक्ष पूर्णिमा साहू ने बधाई दी है।

 

 

Indian army: साहू समाज के अध्यक्ष परस राम साहू ने कहा कि साहू समाज के युवा देश की रक्षा के लिए आगे बढ़कर थल सेना में चयनित हुए है, जो समाज के लिए गौरव की बात है। आगे भी आप सभी अच्छे से मेहनत करें और आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास करें। अन्य लोगों के लिए आप सभी प्रेरणा है, आपको देखकर जिले के अन्य युवा भी देश की सेवा के लिए आगे बढ़ेंगे।