Radhika Kheda VIDEO: नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद पार्टी छोड़ने वाली राधिका खेड़ा ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। राधिका खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर जमकर आरोप लगाए। इसके बाद देर शाम सुशील आनंद शुक्ला ने भी उन्हें मानहानि का नोटिस भेज दिया था।
#WATCH | Former Congress National Media Coordinator, Radhika Khera joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/ZnYeVvtFAA
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Radhika Kheda VIDEO: अब राधिका खेड़ा ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सनातनी और हिंदू लड़की होने की सजा दी। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, बल्कि वो राम विरोधी कांग्रेस है। उनके परिवार को अयोध्या जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जो रामजी का ननिहाल है, वहां उनके साथ जो कृत्य हुआ, उसे बताते हुए आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। राधिका खेड़ा के साथ-साथ एक्टर शेखर सुमन ने भी भाजपा ज्वाइन किया है।
Radhika Kheda VIDEO: आपको बता दें कि राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया था कि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की। भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। राजीव भवन में मुझे बंद किया गया, मैं चीखती-चिल्लाती, गुहार लगाती रही। मुझे गालियां दी गईं। मैंने ये बात सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को बताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।