Tokhan Sahu:

Tokhan Sahu: बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री Tokhan Sahu का जोशीला स्वागत, ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे Tokhan Sahu और डिप्टी सीएम अरुण साव, कही ये बात

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

Tokhan Sahu: बिलासपुर।शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री Tokhan Sahu का भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। इस तरह कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की।

राजधानी एक्सप्रेस से Tokhan Sahu रायपुर से रवाना होकर ठीक 2 बजे बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के निकाय मंत्री अरुण साव के अलावा पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के अलावा भूपेंद्र सवन्नी समेत भाजपा के कमोबेश जिला के सभी वरिष्ठ नेता नजर आए। जिला भाजपा नेताओं ने रामदेव कुमावत की अगुवाई में तोखन साहू को गजमाला पहनाकर अपनी खुशियो को जाहिर किया।

 

Tokhan Sahu: रेलवे स्टेशन में ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने इस दौरान अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और लोकसभा क्षेत्र की जनता का अभिनंदन करता हूं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिला। इसके लिए दोनों हाथ जोड़कर बिलासपुर लोकसभा की जनता को प्रणाम करता हूं।