RAIPUR CRIME: रायपुर। देशभर में घुम-घुम कर लोगों का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले नवादा बिहार के 3 अंतर्राज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कबीर नगर एवं खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित ए.टी.एम. बूथ में प्रार्थियों कोअपना शिकार बनाये थे।
RAIPUR CRIME: आरोपियों ने ए.टी.एम. बूथ में मदद करने के नाम पर प्रार्थियों का ए.टी.एम. पिन देखकर उनका ए.टी.एम. कार्ड बदल देते है। अधिकांशत: बुजुर्गों एवं महिलाओं जिन्हें ए.टी.एम. कार्ड का उपयोग अच्छे से करना नही आता है, ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते है । शहर के बाहर व बिना गार्ड के ए.टी.एम. बूथों को चुनकर बूथ अंदर उपस्थित लोगों को अपना निशाना बनाते है। सभी आरोपी मूलत: नवादा बिहार के निवासी, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहे थे।
RAIPUR CRIME: आरोपियों ने देशभर के अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी घुम-घुम कर इसी तरीका वारदात के आधार पर दिये है ठगी की कई घटनाओं को अंजाम, जिनमें आरोपियों की अभी तक पहचान व गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 31 नग ए.टी.एम. कार्ड, नगदी 27,000/- रुपए तथा घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार क्रमांक जे एच/01/ई जेड/6614 को जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रुपए है।
RAIPUR CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, अनुप मिश्रा, आर. सुरेश देशमुख, धनंजय गोस्वामी, बीरेन्द्र बहादुर, जसवंत सोनी, प्रमोद बेहरा, नितेश राजपूत एवं महिपाल सिंह ठाकुर तथा थाना कबीर नगर से सउनि गौरी शंकर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
READ MORE: Police Transfer: कई थाना प्रभारियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
गिरफ्तार आरोपी
01. आयूष कुमार पिता अनमोल सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा पोस्ट छोटीपाली थाना सीतामढ़ी नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश।
02. विपिन कुमार पिता जनकधारी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुजालपुर पोस्ट ढ़ोलीसकरा थाना सकरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता 133 पूजा मसाला गोविंदपुरी कालकाजी न्यू दिल्ली।
03.रजनीश कुमार पिता अशोक कुमार शर्मा उम्र 29 साल निवासी दौलतपुरा थाना सीतामढ़ी जिला नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश।