बहेसर में भव्य शोभायात्रा में माँ महाकाली की झांकी देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, कार्यक्रम में भव्य भंड़ार का भी आयोजन किया गया था,
अजय नेताम / तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर में समाधान से परिवार द्वारा कई महीनों से तैयारी में टीम समाधान सेना लगी हुई थी, तब जाके सफल रही हैं, हनुमान मंदिर स्थापना दिवस के अवसर में प्रतिवर्ष कार्यक्रम व भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी, लेकिन इस बार कुछ आंखों प्रकार के कार्यक्रम किया गया, जिसमें सबसे पहले हनुमानजी की पूजा अर्चना कर उसके पश्चात भव्य भंड़ार का आयोजन किया गया ,और आपको बता दें कि बहेसर के 10वी व 12वी में प्रथम व द्वितीय स्थान जो बच्चे प्राप्त किये हैं उन्हें समाधान सेना परिवार व कार्यकम के मुख्यअतिथि शैल महेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य ,व सरपंच ग्राम बहेसर सविता सेवक बर्मन,ओम ठाकुर समाज सेवक, उपसरपंच उमेश निर्मलकर,के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया और वृद्धा सम्मान समारोह भी रखा गया था,उसके बाद भव्य शोभायात्रा दैहान चौक से प्रारंभ में किया गया, जिसमें आपको बता दें कि पहली बार बहेसर मे इतना भीड़ नागपुर महाराष्ट्र से आये सतीष साहू की टीम अपने माँ महाकाली की झाँकी लेकर ग्राम पहुंचे हुए थे, जिसमें भक्तों की लगी रही कतार,व बहुत ही शांति पुनः समाधान सेना परिवार कार्यक्रम को सफल बनाया गया,