ACB-EOW RAID

ACB-EOW RAID : बीजापुर और सुकमा में ACB और EOW का बड़ा छापा, DFO समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही जांच

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

ACB-EOW RAID : बीजापुर/सुकमा : बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिलों में आज ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (इकोनॉमिक ऑफिसेंस विंग) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की।

ACB-EOW RAID : बीजापुर जिले के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के खिलाफ चल रही जांच के तहत, ACB की टीम ने उनके धरमपुरा, जगदलपुर स्थित घर पर छापा मारा। इसके साथ ही उनके दो रिश्तेदारों के घरों पर भी रेड की गई, जिनमें एक मकान बैलाबाजार और एक अन्य मकान धरमपुरा में स्थित था।

ACB-EOW RAID : वहीं सुकमा जिले में भी ACB और EOW की टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। सुकमा के डीएफओ समेत कई प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में ACB की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में कई ठिकानों पर पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।

ACB-EOW RAID : ACB की टीम रायपुर से बस्तर के इन इलाकों में पहुंची और इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। जांच में सामने आ रहे तथ्य बेहद अहम माने जा रहे हैं, और अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई में जुटे हैं।