ACCIDENT NEWS

ACCIDENT NEWS: हाथरस में भीषण सड़क हादसा: 17 की मौत, कई घायल

Featured देश-विदेश

ACCIDENT NEWS: नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ बाइपास पर मीतई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और एक अन्य वाहन के बीच जोरदार टक्कर के परिणामस्वरूप 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में एक ही परिवार के 15 सदस्य शामिल हैं।

ACCIDENT NEWS: सूत्रों के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा से तेरहवीं का भोज खाकर अपने गांव सेवला लौट रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।