Ambikapur News: अंबिकापुर। देर रात हुे भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार और बाइक में टक्कर हो गयी। हादसे में जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र के पलका टावर की है।
Ambikapur News: जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में अर्टिगा कार ने बाइक सवाल को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पैदल चल रहे तीन लोग घायल हो गये। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।