Baloda Bazar Breaking

Baloda Bazar Breaking : दाल मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान होने की आशंका

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

Baloda Bazar Breaking : बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के सूरजपुरा मार्ग स्थित शीतल पल्सेस दाल मिल में आज तड़के भीषण आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन मिल संचालक ने बताया कि आग में करोड़ों रुपये के दाल और बेसन का नुकसान होने की आशंका जताई है।

Baloda Bazar Breaking : आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मिल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।

Baloda Bazar Breaking : घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मौके पर पहुंचे। भाटा पारा ग्रामीण थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग की घटना में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है और पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।