Bollywood news

Bollywood news: नौ दशकों में भी नहीं टूट पाया है रिकॉर्ड, इस फिल्म में 5-10 नहीं… पूरे 72 गाने, पढ़िए खबर

Featured मनोरंजन

 

 

Bollywood news: मुंबईः मेकर्स सधी हुई फिल्म में भी ऐसी जगह ढूंढ ही लेते हैं, जहां गाने फिट किए जा सकें. हिंदी गानों में ही फिल्म के जज्बात भी बसते हैं. तभी तो एक ही फिल्म में 5-6 या कई बार उससे ज्यादा गाने सुनने को मिल जाते हैं. लेकिन, क्या आप किसी ऐसी फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें 5-6 या 10 नहीं, पूरे 72 गाने हों.

 

 

READ MORE: CG income tax raid: कर चोरी का इनपुट, CA के घर आयकर का छापा, कॉलोनी में सुबह तीन गाड़ियों में पहुंचे अफसर
Bollywood news: ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया

 

 

Bollywood news: अगर नहीं जानते, तो हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं. जिसका रिकॉर्ड 9 दशकों बाद भी यानी पूरे 90 साल गुजर जाने के बाद भी नहीं टूट पाया है. जी हां, 30 के दशक में वो फिल्म आई थी, जिसमें 72 गाने थे. फिल्म थी, इंद्रसभा जो 1932 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म गानों के मामले में रिकॉर्ड बना चुकी है और ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

 

Bollywood news: फिल्मकारों के लिए भी तोड़ पाना बेहद मुश्किल

 

Bollywood news: फिल्म को रिलीज हुए 91 साल गुजर चुके हैं, लेकिन इतने सालों में इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है. इंद्र सभा में 9 ठुमरी थीं, 31 गजल, 13 अलग-अलग गीत, होली के 4 गाने, 5 छंद, 5 चौबोला और 5 सामान्य गानों के साथ ये फिल्म पूरी की गई थी. 91 साल पहले आई इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज के फिल्मकारों के लिए भी तोड़ पाना बेहद मुश्किल है.

 

 

READ MORE: Cricket News : इंग्लैंड में चमका पाकिस्तानी मलिंगा, घातक यॉर्कर से बल्लेबाजों के उखाड़े स्टम्प्स, देखें VIDEO

 

Bollywood news: इंद्र सभा साउंड वाली पहली भारतीय फिल्म थी

Bollywood news: बता दें, 1932 में आई इस फिल्म में जहानारा लीड रोल में थीं. वहीं एक्टर थे मिस्टर निसार. जहानारा उस दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक होने के साथ ही शानदार सिंगर भी थीं. अपने दौर में जहानारा बहुत ज्यादा फेमस थीं. 1932 में इंद्रसभा से पहले एक फिल्म 1925 में एक फिल्म आई, लेकिन ये मूक फिल्मों का दौर था.

Bollywood news: जैसे ही फिल्मों को आवाज मिली, 1932 में जेएफ मदन की कंपनी ने इंद्रसभा का निर्माण किया. सभी जानते हैं कि आलम आरा पहली बोलती भारतीय फिल्म थी. जबकि, इंद्र सभा साउंड वाली पहली भारतीय फिल्म थी.

 

READ MORE: world web :दुबई की राजकुमारी की बेटी को जन्म के बाद दिखी भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने की कोशिश