CG: 5 people including teacher, cook, Congress leader killed, atmosphere of terror in the area, police….

CG: शिक्षक, रसोइया, कांग्रेस नेता सहित 5 लोगों की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस ने….

Featured

CG: शिक्षक, रसोइया, कांग्रेस नेता सहित 5 लोगों की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस ने….
Cg.news शिक्षक, कांग्रेस नेता, रसोइया सहित 5 लोगों की हत्या कर दी गई। एक ही रात में 5 हत्या से इलाके में सनसनी मची है। वही इलाके में दहशत देखा जा रहा है। घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता, शिक्षादूत, रसोइया समेत कुल 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। घटनाएं पामेड़ और उसूर थाना क्षेत्र में हुईं, जिससे इलाके में भारी दहशत फैल गई है। यह घटना पामेड़ और उसूर थाना क्षेत्रों में हुई है, जहां लंबे समय से नक्सली गतिविधियां सक्रिय हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारूडबाका गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके अलावा मीनागट्टा में शिक्षादूत अशोक मुचाकी और मुचाकी रमेश की हत्या की गई। वहीं कंचाल गांव में स्कूल में काम करने वाले रसोइया मडकम हड़मा और करतम कोसा को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया।

शिक्षा और मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े कर्मचारियों की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षादूत और रसोइये अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

परिजन नहीं पहुँचे थाने, कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की सूचना दबाई
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या के बाद भी परिजनों ने थाने में इसकी सूचना नहीं दी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की धमकी के चलते परिजन डरे हुए हैं और पुलिस के पास जाने से कतरा रहे हैं। यह घटना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जो पहले ही नक्सलियों से जूझ रहा है।

प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर
एक ही रात में पांच हत्याएं होने के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।