corona return

CG CORONA: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 102 नये मरीज, देखिये आज कहां कितने मरीज..

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG CORONA: रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया है। प्रदेश में आज महीनों बाद कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। आज प्रदेश में 102 नये कोरोना मरीज मिले हैं। 1667 सैंपल में से 102 कोरोना संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ में आज 10 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश आज पॉजेटिविटी रेट 6.12 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 हो गयी है।

CG CORONA: छत्तीसगढ़ में आज रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलेहैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 25 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 12, धमतरी 11, दुर्ग में 8, बिलासपुर में 9, कोंडगांव में 17, दंतेवाड़ा में 6, महासमुंद में 8 मरीज मिले हैं।

CG CORONA: रायपुर में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 80, धमतरी में 38, दुर्ग मं 38, राजनांदगांव में 37, बिलासपुर में 40, जांजगीर में 10, कोंडगांव में 31, कांकेर में 10 एक्टिव केस मिले हैं।

 

READ MORE: IAS Kumar Anurag:12वीं और कॉलेज में हुए थे फेल ये IAS…UPSC में हासिल की 48वीं रैंक…पढ़िए सक्सेस की कहानी…