CG Crime : अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, 5 लाख की ज्वेलरी और नकदी बरामद
CG Crime : बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गिरोह में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जिन्होंने जेवर शुद्धिकरण के नाम पर रायपुर और बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुजुर्गों को निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की चूड़ियां, 2 सोने की चेन और 10,000 रुपये नकद समेत करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की संयुक्त टीम ने दिल्ली और उज्जैन में की।