CG JCCJ

CG JCCJ: JCCJ की पांचवी सूची जारी, रायगढ़ में पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर, रायपुर पश्चिम में भगत हरबंस को मिला टिकट, देखें सूची..

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG JCCJ: रायपुर। जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है। जिसमें 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रायगढ़ में पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर, अभनपुर में माखन ताम्रकार, रायपुर पश्चिम में भगत हरबंस, दुर्ग शहर में ऋषि टंडन, बसना में डॉ. अनामिका पाल को मैदान में उतारा गया है।