CG NEWS: Big revelation in cyber fraud of Rs 2 crore, 'Sahu ji' arrested for commission, mastermind still absconding

CG NEWS : 2 करोड़ की साइबर ठगी में बड़ा खुलासा, कमीशन के चक्कर में ‘साहू जी’ गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार

Featured जुर्म

CG NEWS : 2 करोड़ की साइबर ठगी में बड़ा खुलासा, कमीशन के चक्कर में ‘साहू जी’ गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार

CG NEWS : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी में शामिल एक आरोपी नामदेव साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाथीडोम गांव का रहने वाला है और साइबर ठगों को अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करने देता था, जिसके बदले उसे ठगी की रकम में से 10% कमीशन मिलता था।

CG NEWS : पुलिस जांच में सामने आया है कि नामदेव साहू के नाम पर ICICI बैंक में एक करंट अकाउंट खोला गया था, जिसमें 70 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस खाते को फ्रीज कर दिया है ताकि आरोपी उस पैसे का उपयोग न कर सके।

CG NEWS : इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड सत्या दुबे बताया जा रहा है, जो लोहारा थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव का निवासी है। वह फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपी नामदेव साहू के खिलाफ देश के 16 राज्यों में 56 मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट और फिशिंग लिंक के जरिए लोगों को झांसा देता था और उनसे ठगी करता था।

CG NEWS : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। उन्होंने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।साइबर ठगों के जाल से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।