CG NEWS :रायपुर: रायपुर में वार्ड 5 के नवनिवाचित पार्षद अंबिका साहू का वर्मा समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वर्मा समाज ने पार्षद साहू को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
CG NEWS :स्वागत समारोह में रघुवर दयाल वर्मा, रूकुम लाल वर्मा, किरण लतेल, चंद्राकर आशा वर्मा, चंद्रिका वर्मा, योगी वर्मा, भोला वर्मा, सनत वर्मा, भारती वर्मा, रामखेलावन वर्मा, रामप्यारी वर्मा, रोहित चंद्राकर और समस्त वर्मा समाज के सदस्य उपस्थित रहे। स्वागत समारोह वर्मा समाज के परिसर में आयोजित किया गया, जहां लगभग 150 वर्मा समाज के सदस्य शामिल हुए। पार्षद साहू ने वर्मा समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत समाज की एकजुटता और समर्थन का परिणाम है, और वे हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे।