CG Politics : बलरामपुर : बलरामपुर जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह थाने के सामने जमीन पर लेटकर थाना प्रभारी को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह नशे में गाड़ी चला रहे व्यक्तियों को तुरंत छोड़ने की चेतावनी देते हैं. साथ ही यह भी कहते हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह दो दिन में थाना प्रभारी की कुर्सी खिसकवा देंगे। इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए इसे “सत्ता का घमंड” करार दिया है।
CG Politics : कांग्रेस ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “भाजपा नेताओं की दबंगई का नया अध्याय! बलरामपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने थाने के सामने ऐसा तमाशा किया, मानो कानून-व्यवस्था उनकी जागीर हो।” कांग्रेस का कहना है कि यह घटना भाजपा के असल तौर-तरीकों को उजागर करती है और यह दर्शाती है कि वे सत्ता के नशे में चूर हैं।
भाजपा नेताओं की दबंगई का नया अध्याय!
बलरामपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने थाने के सामने जमीन पर लेटकर ऐसा तमाशा किया, मानो कानून-व्यवस्था उनकी जागीर हो। थाना प्रभारी को सरेआम धमकी दी – नशे में गाड़ी चला रहे लोगों को तुरंत छोड़ो, वरना दो दिन में तुम्हारी कुर्सी खिसकवा देंगे।
ये… pic.twitter.com/4WVZbwaza1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 11, 2025
CG Politics : वहीं, इस मामले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में हुई इस घटना का मामला भाजपा के संज्ञान में है और पार्टी इस वीडियो पर विचार कर रही है। भाजपा ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है।