CG Suspended: Headmaster caught drinking alcohol in Sprite bottle, DEO suspended him, order issued

CG Suspended : स्प्राइट की बोतल में शराब पीते पकड़े गए हेडमास्टर, डीईओ ने किया निलंबित, आदेश जारी

Featured जुर्म

CG Suspended : स्प्राइट की बोतल में शराब पीते पकड़े गए हेडमास्टर, डीईओ ने किया निलंबित, आदेश जारी

CG Suspended : बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्प्राइट की बोतल में शराब का सेवन वाले प्रधानपाठक के खिलाफ विभाग ने एक बार फिर से एक्शन लिया है. शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा में भाजपा नेता ने प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर को शराब पीते पकड़ा था. मामला की जानकारी लगने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है.

CG Suspended : बता दें कि मंगलवार को कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ग्राम चिपरा के शासकीय प्राथमिक शाला में निरीक्षण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानपाठक की गतिविधियों पर संदेह जताया. जब देखा तो प्रधानपाठक शराब का सेवन करते पाए गए. हैरानी की बात है कि हेडमास्टर ने किसी को शक न हो इसलिए शराब को स्प्राइट की बोतल में छिपाकर लाया था.

CG Suspended : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शिकायत में बताया कि, सरजूराम ठाकुर पहले भी शराब सेवन के चलते निलंबित हो चुका है. उसे दोबारा स्कूल में बहाल कर देना विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है. मांग की गई है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रधानपाठक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

CG Suspended : जारी आदेश में बताया गया कि प्रधानपाठक के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है. छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-09 (1) (क) के तहत प्रधान पाठक सरजूराम ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. इस निलंबन अवधि में सरजूराम ठाकुर का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी होगा. इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.