Chhattisgarh Divyang Seva Sangh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिव्यांग सर्टिफिकेट घोटले को लेकर अब छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। कार्रवाई नहीं होने से नाराज दिव्यांग संघ ने तीन दिवसीय दिव्यांगजन स्वाभिमान यात्रा ‘रायपुर चलो रायपुर चलो रायपुर चलो’ न्यायधानी से राजधानी पैदल मार्च निकालेंगे। 25 सितंबर से दिव्यांगजन स्वाभिमान यात्रा का कार्यक्रम मुंगेली से शुरू करेंगे। सुबह 11 बजे मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभी दिव्यांग पैदल/ ट्राइसाइकिल मार्च करते राजधानी रायपुर के लिए कूच करेंगे।
Chhattisgarh Divyang Seva Sangh: संघ के सदस्यों ने बताया कि गत 2 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा फर्जी दिव्यांगों का पहचान कर शिकायत किया जा रहा है। फर्जी दिव्यांग प्रमाणित होने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा उन सभी फर्जी दिव्यांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। करीब 100 से अधिक फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों के खिलाफ शिकायत की गई थी। मुख्य सचिव, सचिव, संचालक से लेकर सभी विभाग के मंत्रियों से मिलने के बाद भी किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं कर रहे है। हम कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। जिला मुंगेली से बिलासपुर से रायपुर के लिए पैदल वास्तविक दिव्यांग पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध ऐतिहासिक आंदोलन की तैयारी चल रही है। हम अपनी मांगों पर अडिग रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री निवास और राजभवन की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी दिव्यांग बनकर कई लोग नौकरी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक दिव्यांग भीख मांग रहे है और नौकरी के लिए भटक रहे हैं। हमारी मांग है कि सभी फर्जी दिव्यांगों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाएं।
Chhattisgarh Divyang Seva Sangh: -इस तरह रहेगा आंदोलन की रूप रेखा
Chhattisgarh Divyang Seva Sangh: न्यायधानी से राजधानी तक पैदल मार्च 25 से शुरू होगा। दिव्यांगजन स्वाभिमान यात्रा रायपुर चलो रायपुर चलो रायपुर चलो न्यायधानी से राजधानी पैदल मार्च दिनांक 25.9.23 को सुबह 11 बजे कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपकर सभी दिव्यांग पैदल/ ट्राइसाइकिल मार्च करते राजधानी रायपुर के लिए कूच करेंगे।
Chhattisgarh Divyang Seva Sangh: 25.9.23 को ही शाम को 5 बजे कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन देंगे. फिर रात्रि विश्राम करेंगे। 26.9.23 को सुबह 8 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए कूच करेंगे। रास्ते में आने वाले सभी गांवों में शासन के दिव्यांगों के प्रति संवेदनहीनता को साउंड सिस्टम के माध्यम से बताते हुए आगे बढ़ेंगे। सिमगा या धरसींवा में रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 27.9.23 को राजभवन और मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे। दिव्यांग संघ अपील करते हुए कहा कि सभी दिव्यांग भाई बहन-अपने स्वाभिमान के रक्षा के लिए इस स्वाभिमान यात्रा मे शामिल हो।