Cyclone Biporjoy: Biperjoy का कहर अभी भी गुजरात में बना हुआ है। हालांकि अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की खबरें आनी शुरू हो गई है। तूफान बिपरजॉय ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटों को किया पार कर लिया है।
Cyclone Biporjoy: अब इस बीच खबर आ रही है। Biperjoy लैंडफॉल के बाद नॉर्थ गुजरात और राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। खबरों की मानें तो बिपरजॉय के कहर के चलते गुजरात से 22 लोग घायल हो गये हैं। वहीं 940 गांवों की बिजली गुल हो गई है। हालांकि कुछ इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली गुल की गई है। द पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) शेष ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम कर रही है।
तबाही का मंजर…#बिपरजॉय #Gujaratcyclone #Kutch #CycloneBiparjoy #BiparjoyAlert #Gujarat pic.twitter.com/yRri1Epy8K
— Sumit Kumar (@Sumit_Sankrit) June 15, 2023
Cyclone Biporjoy: Biperjoy: आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर रात बिपरजॉय की पूरी जानकारी गुजरात के सीएम से फोन पर ली। जिस पर गुजरात के सीएम ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया।