indigo flight

emergency landing : विमान में 137 यात्री थे सवार, इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए फिर क्या हुआ

Featured देश-विदेश

 

emergency landing: तेलंगाना। बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (indigo flight)(6E897) में तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई। फ्लाइट में 137 यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

emergency landing: जानकारी के अनुसार, फ्लाइट जैसे बेंगलुरु से रवाना हुई कुछ देर बाद पायलट को उसमें तकनीकी समस्या का पता चला। इसके बाद पायलट ने विमान की तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की।

emergency landing: बता दें कि बीते दिन बेंगलुरु से अबू धाबी के लिए उड़ान भरने वाली एतिहाद एयरवेज की Flight EY237में भी तकनीकी खराबी आई थी, जिसके तुरंत बाद उसकी वापिस बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई।

 

READ MORE: Mahindra Thar: ऑफरोडिंग एसयूवी THAR का 5 Door वर्जन का लूक है धाँसू … तस्वीरों में देखें कैसी है SUV, जानिए कीमत