EV CAR: नई दिल्ली: देश सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लांच हो गई है. जिसे अब तक की सबसे काम कीमत की कार बताया जा रहा है. इसे आप मात्र 11000 रुपये में अपना बना सकते हैं. देश के सभी प्रमुख शहरों में आज से बुकिंग शुरू हो गई है. EV अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है.
EV CAR: आपको बता दें कि कंपनी इस कार को अप्रैल में लांच किया है.इस EV कार को तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. वही कंपनी ने कीमत पर से भी पर्दा उठा दिया है. Pace, Play और Plush तीन वेरिएंट हैं. एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपए है. बता दें कि 22 मई के बाद से कंपनी कार की डिलिवरी करनी शुरू करने वाली है.
EV CAR: एमजी कॉमेट ईवी की इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. वेबसाइट में ‘ई-बुक योर एमजी’ विकल्प चुनना होगा। साथ ही कॉमेट ईवी के वैरिएंट को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करके प्रोसेस कम्प्लीट कर सकते हैं.
EV CAR: Comet के इस EV कार में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिल रहा है. दिया जो कि वायरलेस एंड्रॉयड है. यह एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से लिया प्रेरित है. की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स इत्यादि इसके इंटीरियर को बेहतर बनाते हैं.
READ MORE: Maruti Alto 800 मात्र 62 हजार में घर ले जायें, बेहतरीन ऑफर का उठाएं फायदा, लुक भी जबरदस्त
EV CAR: इस कार में 17.3kWh की बैटरी पैक दिया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता मिल रहा है. यह कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. 3.3kW के चार्जर से बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगेगा। वही महज 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है.