केरल हाईकोर्ट

नहीं रहे पूर्व चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे, इस अस्पताल में ली अंतिम सांस

Featured देश-विदेश

 

रायपुर। टीबी राधाकृष्णन का आज तड़के निधन हो गया.वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के अलावा तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के पहले चीफ जस्टिस बने थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका कोच्चि के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।

जस्टिस राधाकृष्णन का जन्म 29 अप्रैल 1959 को हुआ था। उन्होंने कर्नाटक के कोलार में स्थित केजीएफ लॉ कॉलेज से वकालत की शिक्षा ग्रहण की थी। सन 1983 में वे वकील के रूप में नामांकित हुए। उन्हें वकील के रूप में नागरिक, संवैधानिक एवं प्रशासनिक मामलों में दक्षता हासिल थी।

14 अप्रैल 2004 को बार कोटे से वे केरल हाईकोर्ट के जस्टिस बने। वह लगातार 13 साल तक केरल हाईकोर्ट के जस्टिस रहे। इस दौरान वे दो बार केरल हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे। वे कोलकाता उच्च न्यायालय के भी चीफ जस्टिस बने। जस्टिस टीबी राधाकृष्णन हैदराबाद उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रहे। जिसके बाद वह तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के हाईकोर्ट के जनवरी 2019 में चीफ जस्टिस बने थे।

बता दें कि उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण वहां के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने करवाया। ईएसएल नरसिम्हन छत्तीसगढ़ के भी राज्यपाल रह चुके हैं। 18 मार्च 2017 को उन्होंने छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला। यहां वे 6 जुलाई 2018 तक पदस्थ रहे थे।