gold and silver rate

gold and silver rate: सोना-चांदी का रेट: ज्‍वैलरी खरीदने वालो के लिए गुड न्यूज़, जानिए आज का रेट

Featured बिजनेस

 

gold and silver rate: नई दिल्ली : अगर आप भी हाल-फ‍िलहाल में सोने या चांदी के जेवरात खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. प‍िछले छह द‍िन से सोने और चांदी के रेट में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. आज फ‍िर सोने में करीब 300 रुपये की ग‍िरावट आई है. इतना ही नहीं चांदी में प‍िछले डेढ़ महीने में ही 9000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की टूट देखी जा रही है. मई की शुरुआत में सोना 61,000 रुपये से ऊपर पहुंच गया था. इसी तरह चांदी भी 77,000 के पार चली गई थी. लेक‍िन अब दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट देखी जा रही है.

gold and silver rate: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सुस्‍ती देखी जा रही है. सोना प‍िछले करीब डेढ़ महीने में ही 3500 रुपये के करीब ग‍िर गया है. चांदी भी 68,000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इसमें 9000 रुपये से ज्‍यादा की टूट देखी जा रही है. प‍िछले द‍िनों तेजी से बढ़ने वाला सोना-चांदी अब तेजी से नीचे आ रहा है.

 

gold and silver rate: MCX पर सोने-चांदी फ‍िर टूटा

 

gold and silver rate: शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखने को म‍िली. MCX पर शुक्रवार को सोना 63 रुपये टूटकर 58123 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 313 रुपये की ग‍िरावट के साथ 67995 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58196 रुपये और चांदी 68308 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

gold and silver rate: सर्राफा बाजार में भी ग‍िरावट जारी

 

gold and silver rate: सर्राफा बाजार के रेट में शुक्रवार को भी ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. सर्राफा के रेट के ल‍िए आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना करीब करीब 300 रुपये टूटकर 58380 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और 999 टंच चांदी करीब 800 रुपये नीचे आकर 68194 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर द‍िखाई दी. वेबसाइट पर जारी रेट के अलावा जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज भी देना होता है. इससे पहले गुरुवार को चांदी 69009 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 58654 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था.