रायपुर जिला में ऐतिहासिक सम्मान एवं मिलन समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

रायपुर। रायपुर जिला लोक संस्कृति सेवा,भजन,फ़ाग एवं जसझाँकी समिति रायपुर के तत्वावधान में ग्राम मुंडरा में भव्य सम्मान एवं मिलन समारोह का आयोजन हुआ जो कि सभी लोगो के सहयोग से सम्पन्न हुआ,उक्त कार्यक्रम हमारे जिलाध्यक्ष शंकर लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुआ जिसमें रायपुर जिला के गुरुजनों,पदाधिकारीयो,सदस्यगणों, आयोजक समिति,समस्त मंडलिया एवं मुंडरा,रवेली,दतरेंगा,जुलुम,डोमा के सभी साथियों के विशेष सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ।

 

 

कार्यक्रम में रायपुर जिले के अलावा दुर्ग,राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद,बेमेतरा जिले के गुरुजनों,पदाधिकारीयो, सदस्य गणों एवं मंडलियों की भी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों का बड़े ही जोर शोर के साथ ढोल नगाड़ों ,फटाखे की गूंज व फूलो की बारिश के साथ प्रवेश द्वार पर ऐतिहासिक ढंग से स्वागत किया किया गया जो कि रोचक एवं दर्शनीय पल था ततपश्चात अतिथियों के द्वारा देवी देवताओं का पूजन कार्यक्रम हुआ।

 

 

 


साथ ही सभी लोगो का रायपुर जिले के गुरुजनों, पदाधिकारीयो,सदस्यों व मण्डली वालो के कर कमलों द्वारा क्रमशः फूलमाला,गमछा ,मोमेंटो व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।सम्मानित मंच पर गीत संगीत का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ हुआ जिसमें जस सम्राट दुकालू यादव के मधुर स्वर से सारा माहौल भक्तिमय हो गया उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया,इसके अतिरिक्त रायपुर जिला समिति द्वारा पारित नियमावली,आई कार्ड,नियुक्ति प्रमाण पत्र का भी विमोचन किया गया साथ ही सभी लोगो के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी उक्त कार्यक्रम का लाइव कवरेज हेतु मीडिया जगत से भी टीम आई हुई थी,इस कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए आप सभी महानुभावों का हम रायपुर जिला लोक संस्कृति सेवा,भजन,फ़ाग एवं जसझाँकी समिति,रायपुर बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं एवं सभी लोगो को धन्यवाद दिया।