Home Minister Vijay Sharma: रायपुर के मुजगहन थाने में जमकर हुआ हंगामा, जेल से छुटते ही पुलिस को देख लेने की धमकी, जानिए गृहमंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा..

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Home Minister Vijay Sharma: रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में जमकर हंगामा मचाया। यहां शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को छुड़वाने के लिए भीड़ थाने पहुंच गई और हंगामा किया। इतना ही नहीं थाने पहुंचे लोगों ने आरोपियों के जेल से छुटते ही देख लेने की धमकी देते हुए जमकर गालियों की बौछार की।

Home Minister Vijay Sharma: अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपियों छोटू बंजारे को भी छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को समझते हुए मुजगहन थाना में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, आरआई, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौजूद था।

Home Minister Vijay Sharma: पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि लगातार इस क्षेत्र में शराब बिक्री का मामला सामने आया था। जिसको लेकर आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथी है. जहां पुलिस टीम पहुंची थी।

Home Minister Vijay Sharma: उसको लेकर आए थे. घटना के बाद पुलिस टीम पहुंची और उसको लेकर आए थे. जिसके बाद परिजन थाने आए थे. जिन्हे समझा बुझा कर वापस भेजा हो गाया है।

Home Minister Vijay Sharma: वहीं मुजगहन में बवाल को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। मुजगहन थाने में हुई घटना को लेकर कहा-कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। जो भी गुनहगार होगा छूटेगा नहीं और तगड़ी कार्रवाई होगी। नशे का सट्टे का कारोबार करने वालों का नस बल तोड़ा जाएगा।

Home Minister Vijay Sharma: दुर्ग में हुई भौकाली दिखाकर ठगी करने वाली घटना पर कहा-सोशल मीडिया का जमाना है कोई भी मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ फोटो खींचता है। फोटो दिखाकर नौकरी लगाने वालों को पैसे देना मूर्खता का काम कराने की हड़बड़ाहट छोड़ दें, प्रक्रिया में रहकर काम करें।