IT RAID

IT RAID: नोट गिनते-गिनते मशीने हुई खराब, थक गए अधिकारी, हो रही नोटों की बारिश

Featured जुर्म देश-विदेश

 

IT RAID : कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कारोबारी के ठिकाने पर आईटी ने रेड मारी। रेड के दौरान व्यापारी के घर से अधिकारियों को इतनी नोट मिली कि गिनते-गिनते हाथ-पैर दर्द करने लगे। वहीं नोट गिनने मशीनें भी खराब होने लगी।

IT RAID आपको बता दें इत्र कारोबारी पीयूष जैन का नाम मीडिया की सुर्खियों में जब सामने आया तो लोग दंग रह गए। इत्र कारोबारी के घर मेें इनकम टैक्स रेड पड़ी। तो उसके ठिकानों से इतना पैसा बरामद हुआ कि नोट गिनने वाली कई मशीनें भी खराब होने लगी। 3 से 4 दिन तक चली इस छापेमारी में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक नगद और 23 किलो विदेशी सोने की बरामदगी हुई थी, जिसके बाद कारोबारी को जेल भी जाना पड़ा। अब इस मामले में कारोबारी पर पैनलिटी भी लगाई गई है।

 

 

IT RAID
IT RAID

IT RAID कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन जिनके कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से 196 करोड रुपए नगद और 23 किलो सोना बरामद किया गया था। इस मामले में इत्र कारोबारी पर व उनकी फर्म पर 30 -30 लाख की पेनल्टी लगाई गई है। 23 किलो विदेशी सोना बरामद किए जाने के मामले में डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने कार्रवाई की थी।

ED RAID

 

IT RAID इस प्रकरण में जेल गए पीयूष जैन को 254 दिन के बाद जमानत मिली जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया. इस पूरे मामले में पीयूष जैन के खिलाफ जीएसटी कर अपवंचना डीजीजीआई व सोना तस्करी के लिए डीआरआई की ओर से दर्ज मामलों में सुनवाई हुई थी। इसी मामले में अब विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए पीयूष जैन और उनकी फर्म पर पैनलिटी लगाई गई है। इस पूरे मामले पर फर्म के प्रोपराइटर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं और डायरेक्टर आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस केस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

 

IT RAID बता दें, कानपुर में बीते साल इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मिले खजाने ने सबको चौंका दिया था। कानपुर के आनंदपुरी में पीयूष जैन के घर पड़े छापे में 180 करोड़ रुपये मिले थे। इन पैसों को गिनने में 36 घंटे से ज्यादा समय लगा और इस काम को 27 अधिकारियों ने अंजाम दिया था। इतनी बड़ी मात्रा में कैश को गिनने के लिए 19 नोट गिनने वाली मशनें भी मंगवाई गईं। हालात ये थे कि पीयूष के घर अधिकारियों ने जहां भी नजर डाली वहीं से रुपये के बंडल निकलने लगे।