रायपुर। हरेली के रंग छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संग ….जबर हरेली रैली का आयोजन आज बिरगांव में किया गया। जबर हरेली रैली आयोजन में बईला गाड़ी का भी जुलूस निकाला गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा किया गया था।
-हरेली के रंग छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संग
इस अवसर पर गेड़ी नृत्य, सुवा पंथी, बैल गाड़ी, राउत नाचा सहित छत्तीसगढ़ी परंपरा के तहत आयोजन किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ का लोक त्यौहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।