Jagdalpur News: Deputy Chief Minister Vijay Sharma counted the achievements of Modi government in 11 years, said - Narendra Modi is a Prime Minister who walks on the 'path of duty', not on 'Rajpath'

Jagdalpur News : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां, कहा – नरेंद्र मोदी ‘राजपथ’ नहीं, ‘कर्तव्य पथ’ पर चलने वाले प्रधानमंत्री हैं

Featured जुर्म

Jagdalpur News : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां, कहा – नरेंद्र मोदी ‘राजपथ’ नहीं, ‘कर्तव्य पथ’ पर चलने वाले प्रधानमंत्री हैं

Jagdalpur News : जगदलपुर। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा विशेष विमान से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। यहां भाजपा के संभागीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां को विस्तार से गिनाया।

Jagdalpur News : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने “विकसित भारत के अमृतकाल” की दिशा में सेवा, सुशासन और जनकल्याण की नई यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने आम जनजीवन को सरल बनाने के साथ ही देश को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दी है।

Jagdalpur News : उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत रक्षा क्षेत्र में अत्यधिक रूप से विदेशों पर निर्भर था। लेकिन मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति के चलते आज देश आत्मनिर्भर बन चुका है। एस-400 डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल, तेजस फाइटर जेट, प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टर जैसे स्वदेशी हथियार निर्माण की बदौलत न सिर्फ भारत आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभरा है, बल्कि अब रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है। रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Jagdalpur News : उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कार्य किए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर रोड कनेक्टिविटी बेहतर की गई है, जिससे सुरक्षा और विकास दोनों को बल मिला है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत ने सख्त कार्रवाई कर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब भारत घर में घुसकर हमला करने में सक्षम है।

Jagdalpur News : उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भी केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। छत्तीसगढ़ में बीते डेढ़ साल में 425 माओवादी मारे गए, 1,388 ने आत्मसमर्पण किया और 1,443 गिरफ्तार किए गए। बसवराजू और सुधाकर जैसे शीर्ष नक्सली नेताओं के मारे जाने को बड़ी सफलता बताया गया।

Jagdalpur News : विजय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की औद्योगिक नीति से भारत में विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है। 2023-24 में 1.80 लाख से अधिक नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में भारत की रैंकिंग 142 से 63 पर आ गई है। MSME क्षेत्र को 2.39 लाख करोड़ रुपये की राहत दी गई और भारत ने 825 अरब डॉलर से अधिक का वस्तु और सेवा निर्यात कर वैश्विक आर्थिक मंच पर अपनी ताकत दिखाई है।

Jagdalpur News : उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सांस्कृतिक और धार्मिक पुनर्जागरण में भी अहम भूमिका निभाई है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करना, विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर जैसी ऐतिहासिक परियोजनाएं इस दिशा में मील का पत्थर हैं।

Jagdalpur News : प्रेसवार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल राजपथ पर चलने वाले नहीं, बल्कि कर्तव्य पथ पर चलने वाले एक संकल्पित और जनहितकारी नेता हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं।