Kawardha News: उपसंचालक कृषि राकेश शर्मा पर 80 लाख के गबन का आरोप, तीन आरएईओ को बचाने का भी खेला था खेल, संचालनालय ने दिए जांच के निर्देश, जेल जाएंगे या मिलेगा संरक्षण, देखें पूरा वीडियो

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

Kawardha News: कवर्धा। कवर्धा जिले के कृषि विभाग इन दिनों सुर्खियों पर है। यहां के उपसंचालक राकेश शर्मा पर 80 लाख रुपए फर्जी भुगतान कर राशि गबन करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने प्रमाणित दस्तावेज के साथ अपने शिकायत में आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजना में नींदानाशक दवाई वितरण की आड़ में एक निजी दुकान फर्म सृष्टि आॅर्गेनिक के साथ सांठ गांठ कर फर्जी बिल लगाकर 79.44 लाख का भुगतान कर रकम की बंदरबाट किया गया।

Kawardha News: इस मामले में शिकायतकर्ता ने प्रभारी उपसंचालक राकेश शर्मा पर भ्रष्टाचार का आक्षेप लगाते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग को शिकायत प्रस्तुत किया है। उन्होंने आक्षेप लगाया कि राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा मिशन योजना के तहत निंदानाशक दवाई वितरण के लिए 50% का कृषक अंश बीज निगम में जमा कराकर दवा का वितरण बीज निगम से भी कराया जा सकता था। बीज निगम में दवा उपलब्ध होने के बावजूद निगम को बगैर अनुमति निजी फर्म से क्रय कर भुगतान करना संदेह पैदा करता है।

Kawardha News: शिकायतकर्ता के शिकायत पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था रायपुर, संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी उपसंचालक राकेश शर्मा को पत्र जारी कर शिकायत की जांच के लिए 12 बिंदु में जानकारी उपलब्ध कराने का लेख किया है।

Kawardha News: सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कृषि विभाग को पत्र प्राप्ति के बाद विभाग में खलबली मच गई है। ये पत्र विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई और भी घोटाले का पोल खुलने और विभाग के कई अन्य अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही होने की बात कही जा रही है।

 

Kawardha News: शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अधिकारी के द्वारा 200% का अनुदान भुगतान किया गया है जबकि योजना के तहत शासन और कृषक का 50%-50% का अंश सम्मिलित रहता है। योजना के तहत कृषकों से 39.72 लाख रुपए कृषक अंश के रूप में जमा कराकर शासन को कुल 79.44 लाख रुपए की दवा क्रय का भुगतान बीज निगम माध्यम से किया जाना था।

Kawardha News: उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी कृषि अधिकारी ने निजी फर्म से दवा क्रय करने के लिए बीज निगम से एनओसी नही ली गई। निम्न गुणवत्ता का दवा क्रय तो किया गया पर किसी किसान को वितरण नहीं किया गया। अधिकारी द्वारा दवा क्रय करने के लिए कोई भी टेंडर जारी नही किया गया है।

Kawardha News: शिकायतकर्ता ने बताया कि कृषि विभाग से सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में अधिकारी ने उक्त योजना के तहत 39.72 का बिल का दवा क्रय करने का दस्तावेज उपलब्ध कराया गया है जबकि अधिकारी ने क्रय से अधिक यानि डबल 79.44 लाख रुपए का अवैध भुगतान किया गया है।

Kawardha News: उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इस योजना के तहत पूरे कबीरधाम जिले के कृषकों को योजना का लाभ दिया जाना था किंतु अधिकारी द्वारा मनमानी करते हुए केवल स.लोहारा विकासखंड के कृषकों को लाभ दिया गया जो संदेहास्पद है।

Kawardha News: उपसंचालक कृषि राकेश शर्मा कुछ समय पूर्व शासकीय वाहन का दुरुपयोग मामले में सुर्खियों में थे। मीडिया में शासकीय वाहन का निजी उपयोग करने का मामला उजागर हुआ था। शासकीय वाहन का चाय की टपरी में खड़ा होना और अवकाश के दिन में वाहन का प्रयोग कर चाय की टपरी में चाय और सिगरेट का चस्का लेना विवादों में था।

Kawardha News: फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे आरएईओ की नौकरी करने वालों को बचाने का खेला था खेल

Kawardha News: कबीरधाम जिले में तीन ग्रमीण कृषि विस्तार अधिकारी, जो फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवार सरकारी नौकरी हथिया लिया है और मजे से नौकरी कर रहे हैं। शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं इस मामले को दबाने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक ने भी गजब का खेल खेला है। कार्रवाई करने की बजाए अपने ही आदेश को पांच दिन के भीतर निरस्त कर दिया था। इस तरह से प्रभारी उपसंचालक राकेश शर्मा के द्वारा खेल खेला जा रहा है।