Model Murder Case

Model Murder Case: 27 साल की मॉडल की हत्या, BMW में डेडबॉडी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Featured जुर्म मनोरंजन

 

Model Murder Case:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 27 साल की मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक मॉडल की पहचान दिव्या पाहुआ के तौर पर हुई है.

Model Murder Case:दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक होटल में मॉडल की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या करने के बाद आरोपी डेडबॉडी बीएमडब्ल्यू में लेकर भाग रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. जांच में सामने आया है कि दिव्या पाहुआ की संदीप गाडोली से नजदीकी थी.

Model Murder Case:पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब ये मॉडल (Gurugram Model Murder Case) की डेडबॉडी को होटल से BMW कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस के अनुसार मॉडल की हत्या बीती रात होटल में गोली मारकर की गई. पुलिस ने बताया कि मुंबई में 2016 में गैंगस्टर संदीप गाडोली हत्याकांड के आरोपियों में से दिव्या पाहुजा का नाम भी शामिल था.