Muzaffarpur Junction

Muzaffarpur Junction: शर्मनाक : मुझे मोबाइल नंबर दो फिर टच करने लगा ,चलती ट्रेन में छात्रा से रेल सफाईकर्मी ने किया घटिया हरकत

ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

 

Muzaffarpur Junction: मुजफ्फरपुर| गरीब रथ से जालंधर से मुजफ्फरपुर आ रही युवती के साथ ट्रेन के सफाई कर्मी ने छेड़खानी की है। महिला यात्री ने मोबाइल से मुजफ्फरपुर रेल एसपी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ये घटना अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में नर्सिंग की छात्रा के साथ हुई। वह अपनी सहेली के साथ ट्रेन में थी। इसी दौरान ट्रेन के भीतर मौजूद एक सफाईकर्मी ने छेड़खानी शुरू कर दी। उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। नंबर नहीं देने पर टच करने की कोशिश की|

Muzaffarpur Junction: अपने घर जा रही थी छात्रा

Muzaffarpur Junction: लुधियाना में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा गरीबरथ एक्सप्रेस से अपने घर मोतिहारी आ रही थी। यात्रा के दौरान वह ऊपर वाले बर्थ से नीचे उतरकर अपना मोबाइल चार्ज करने लगी। इसी बीच, एक युवक आकर वही बैठ गया और छात्रा से मोबाइल नंबर मांगने लगा। आरोप है कि जब उसने मना किया तो युवक छात्रा को परेशान करने लगा। रात में युवक छात्रा के शरीर को भी किसी बहाने ‘टच’ करता रहा|

Muzaffarpur Junction: छात्रा ने किया छेड़खानी का विरोध

Muzaffarpur Junction: इसके बाद छात्रा ने इसका विरोध किया। ट्रेन के भीतर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरोपी सफाईकर्मी को पकड़ लिया। यात्रियों ने इसकी शिकायत कंट्रोल को दिया। कंट्रोल ने मुजफ्फरपुर रेल थानेदार किंग कुंदन को जानकारी दी। ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचते ही रेल पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। उसे रेल थाने लाया गया। छात्रा ने पुलिस को बताया की वह पूर्वी चंपारण के मोतिहारी की रहने वाली है। वो जालंधर से गरीब रथ एक्सप्रेस में बैठी थी। मुजफ्फरपुर पहुंचना था। मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाना था। पंजाब में ही रहकर नर्सिंग का पढ़ाई करती है|

Muzaffarpur Junction: प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन

Muzaffarpur Junction: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की पहचान रेल सफाईकर्मी सौरभ के रूप में की गई, जो आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है। यह कॉन्ट्रैक्ट पर रेलवे में कार्यरत है। मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया कि छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।