रायपुर: भनपुरी के चर्च के सामने स्थित पुराने बंद चेम्बर में एक नंदी गाय गिर गया था। जैसे ही इस घटना की जानकारी उमा कॉम्प्लेक्स के लोगों को मिली, उन्होंने शर्मा घुड़ाखु में सूचना दी। सूचना मिलते ही दुष्यंत साहू और सौरभ गौतम अपने पूरे टीम के साथ चर्च के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में पहुंचे।
उन्होंने तुरंत JCB ऑपरेटर शैलेश साहू को बुलाकर नंदी गाय को सुरक्षित चेम्बर (गड्ढे) से बाहर निकालने की योजना बनाई। दुष्यंत साहू, सौरभ गौतम, दुखित यादव और शैलेश साहू के साथ अन्य लोगों ने मिलकर नंदी गाय को बाहर निकाला। यह पूरी प्रक्रिया टीम के अथक प्रयासों के बाद सफल रही और नंदी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस प्रयास के लिए टीम की सराहना की जा रही है, जिन्होंने बिना समय गंवाए गाय को बाहर निकालने में मदद की।