नई दिल्ली। Rahul Gandhi Portfolio Stock: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी ने नामांकन पत्र के साथ चुनाव आयोग को एक हलफनामा भी दिया है। इसके मुताबिक राहुल गांधी के पास शेयर बाजार में 4.3 करोड़ रुपए का निवेश, 3.81 करोड़ रुपए की म्यूचुअल फंड जमा राशि और दो बैंक खातों में 26.25 लाख रुपए की बचत है। बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में इसी सीट से 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
Rahul Gandhi Portfolio Stock: 0.टाटा समेत कई बड़ी कंपनियों में निवेश
Rahul Gandhi Portfolio Stock: राहुल गांधी के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने टाटा की टाइटन और बजाज समेत कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया है। आइए सिलसिलेवार जान लेते हैं कि किस कंपनी में राहुल गांधी ने कितने शेयर खरीदे हैं।
Pidilite इंडस्ट्रीज: राहुल गांधी के पास कंपनी के 1474 शेयर हैं, जिनकी कीमत ₹42.27 लाख है।
बजाज फाइनेंस: राहुल गांधी के पास कंपनी के 551 शेयर हैं। इसकी कीमत ₹35.89 लाख है।
नेस्ले इंडिया: राहुल गांधी के पास कंपनी के 1370 शेयर हैं। इसकी कीमत ₹35.67 लाख है।
एशियन पेंट्स: राहुल गांधी के पास कंपनी के ₹35.29 लाख के 1231 शेयर हैं।
टाइटन कंपनी: टाटा की इस कंपनी में राहुल गांधी के पास 897 शेयर हैं, जिसकी कीमत ₹32.59 लाख है।
हिन्दुस्तान यूनिलिवर: कंपनी में राहुल गांधी के पास 1161 शेयर हैं। ये ₹27.02 लाख के हैं।
आईसीआईसीआई बैंक: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में राहुल गांधी के पास 2299 शेयर हैं। इसकी कीमत ₹24.83 लाख है।
Divi’s लेबोरेटरी: राहुल गांधी ने इस कंपनी में ₹19.7 लाख के 567 शेयर रखे हैं।
सुप्राजीत इंजीनियरिंग: राहुल गांधी ने इस कंपनी में 4068 शेयर हैं, जिसकी कीमत ₹16.65 लाख है।
Garware टेक्नो फाइबर्स: राहुल गांधी ने इस कंपनी में 508 शेयर खरीदे हैं। इसकी कीमत ₹16.43 लाख है।
Rahul Gandhi Portfolio Stock: 0.म्यूचुअल फंड्स में निवेश
Rahul Gandhi Portfolio Stock: राहुल गांधी ने कुछ म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश किया है। इसमें मुख्य रूप से HDFC स्मॉल कैप Reg-G, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल Reg सेविंग-G, PPFAS एफसीएफ डी ग्रोथ, HDFC एमसीओपी डीपी GR, आईसीआईसीआई EQ&DF एफ ग्रोथ हैं। राहुल गांधी के फंड्स में कुल निवेश 3 करोड़ रुपएसे अधिक के हैं।
Rahul Gandhi Portfolio Stock: 0.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश
Rahul Gandhi Portfolio Stock: बता दें कि राहुल गांधी के पास 15.21 लाख रुपए के बाजार मूल्य के साथ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी हैं। हलफनामे के अनुसार राहुल गांधी की कुल संपत्ति 20.4 करोड़ रुपए है जिसमें 9.24 करोड़ रुपए चल और 11.5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है।